लल्लू की अपील: प्रतिज्ञा चौपाल लगायें कांग्रेसजन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग की आचार संहिता का पालन करते हुए पार्टी के प्रत्याशियों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए चुनाव प्रचार/संवाद, प्रतिज्ञा चौपाल आदि लगाने और मतदाताओं से संपर्क करने की अपील की है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू ने एक पत्र जारी करते हुए कहा कि जनता का जीवन अनमोल है को ध्येय वाक्य बनाते हुए मौजूदा कोविड महामारी के फैलाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने बड़ी सभाओं का आयोजन स्थगित किया है। किन्तु छोटे-छोटे कार्यक्रम सावधानी बरतते हुए किए जा सकते हैं। अतएव कांग्रेस पार्टी गांवों, मुहल्लों, वार्डों में प्रतिज्ञा चौपाल का आयोजन करेगी। इसमें कांग्रेस पार्टी के राज्य, जिला ब्लॉक स्तर के पदाधिकारी शामिल होंगे। प्रतिदिन 2-3 गांवों में प्रतिज्ञा चौपाल का आयोजन किया जाएगा, जिसमें गांव के किसान, मजदूर, युवा व महिला सम्मिलित होंगे। उन्होंने कहा कि प्रतिज्ञा चौपाल में गांवों में कोविड को लेकर जागरूकता व सावधानी बरतने पर चर्चा की जाएगी। चौपाल में मास्क/आवश्यकतानुसार दवा भी बांटी जाएगी। इसमें महिला घोषणा पत्र, किसानों के लिए कांग्रेस की प्रतिज्ञा की चर्चा की जाएगी। साथ ही युवा बेरोजगारों से चर्चा, महिला स्वयं सहायता समूह के साथ चर्चा, घर घर संपर्क व प्रतिज्ञा पत्र का वितरण करने के साथ गांवों में सदस्यता अभियान भी चलाया जाएगा।