बेटे के टिकट का इंतजार कर रही हैं एमपी जोशी

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी की सांसद और उत्तर प्रदेश की एक वरिष्ठ नेता रीता बहुगुणा जोशी ने बुधवार को कहा कि वह आगामी राज्य विधानसभा में अपने बेटे को टिकट देने के लिए भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा को भेजे गए प्रस्ताव के बारे में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के फैसले की प्रतीक्षा कर रही हैं। एएनआई से बात करते हुए जोशी के करीबी सूत्रों ने कहा, रीता जोशी अपने प्रस्ताव पर पार्टी के फैसले का इंतजार कर रही हैं जो बुधवार की बैठक के बाद लिया जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बहुगुणा उम्मीद कर रही हैं कि उनके निर्णय के बारे में उन्हें बता दिया जाएगा और उसी के अनुसार वह अपना अगला कदम उठाएंगी। गौरतलब है कि मंगलवार को रीता बहुगुणा जोशी ने भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा को पत्र लिखकर आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए लखनऊ कैंट से बेटे मयंक जोशी के लिए टिकट मांगा है। उन्होंने कहा, उनका बेटा मयंक जोशी 2009 से काम कर रहा है और उन्होंने इसके लिए लखनऊ कैंट से टिकट का आवेदन किया है। भाजपा अध्यक्ष को भेजे पत्र में उन्होंने कहा था कि अगर पार्टी उनके बेटे को अिकट नहीं देती है तो वह लोकसभा सीट से इस्तीफा दे देंगी। उन्होंने यह भी कहा था कि वह वैसे भी हमेशा बीजेपी के लिए काम करती रहेंगी और पार्टी प्रस्ताव को स्वीकार करने या न करने का विकल्प चुन सकती है।