चुनाव में उतरे लगभग सभी प्रत्याशियों पर लक्ष्मी की कृपा दृष्टि

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। विधानसभा चुनाव में उतरे लगभग सभी प्रत्याशी करोड़पति है । इस बार चुनाव मैदान में उतरे सभी प्रत्याशियों में से गाजियाबाद सदर से भाजपा प्रत्याशी के रूप में उतरे अतुल गर्ग सबसे ज्यादा दौलतमंद है। इनकी घोषित संपत्ति 18 करोड़ रुपए से अधिक है। संपत्ति के मामले में दूसरे नंबर पर साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अमरपाल शर्मा है। इनकी संपत्ति 15 करोड़ के करीब है। 5 वर्ष पूर्व अतुल घर की कुल चल अचल संपत्ति लगभग 9 करोड़ के आसपास थी । वहीं वर्तमान में वे 18 करोड़ की संपत्ति के स्वामी है। 2017 के चुनाव में अतुल गर्ग द्वारा घोषित संपत्ति 7 करोड़ 27 लाख थी । इसी प्रकार लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर की 2017 में घोषित संपत्ति लगभग 66लाख रुपए थी जोकि 2022 में विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरते समय एक करोड़ 38 लाख रुपए की दर्शाई गई । मुरादनगर से भाजपा प्रत्याशी विधायक अजीत पाल की संपत्ति में भी दोगुने का इजाफा हुआ। साहिबाबाद से विधानसभा प्रत्याशी विधायक सुनील शर्मा भी पहले लखपति थे जो अब करोड़पति हुए। इसी प्रकार मोदीनगर से भाजपा प्रत्याशी विधायक डॉ मंजू शिवाचकी घोषित संपत्ति में भी लगभग एक करोड़ रुपए का इजाफा हुआ ।यदि उम्र की बात की जाए तो सबसे कम उम्र की साहिबाबाद से निर्दलीय प्रत्याशी अनीता यादव आठवीं पास है और उनकी उम्र 25 वर्ष है। वह मात्र चार लाख की संपत्ति की मालिक है।वही मुरादनगर से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपनी किस्मत आजमा रहे नत्थू सिंह बैंक से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं । 70 प्लस की उम्र वाले नत्थू सिंह एम ए, एल एल बी होने के साथ-साथ लगभग 3:30 करोड़ की चल अचल संपत्ति के मालिक है। इसी प्रकार मुरादनगर और मोदीनगर सीट से पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी के उम्मीदवार के रूप में अपनी किस्मत आजमा रहे63 वर्षीय वीरेंद्र कुमार सीपीडब्ल्यूडी से सेवानिवृत्त इंजीनियर है जिन्होंने अपनी संपत्ति एक करोड़ 80 लाख दर्शाई है । इस बार चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों में से चार लॉ ग्रैजुएट, दो डॉक्टर, दो प्रोफेसर तथा तीन कारोबारी है।