बागपत में चुनाव बहिस्कार तो बांदा में कैंडिडेट को खदेड़ा

चुनाव डेस्क। बागपत जिले के ग्रामीण मतदाताओं ने इस बार चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया है। वहीं बांदा भी नाराज वोटरों ने सपा प्रत्याशी को काले झंडे दिखाकर मुर्दाबाद के नारे लगाए। बगापत जिले के खपराना गांव में गणतंत्र दिवस के दिन हुई सर्वजातीय पंचायत में जनप्रतिनिधियों की घोर उपेक्षा व गांव के शहीद सैनिक अनुज की शहादत पर किसी जनप्रतिनिधि के न आने से क्षुब्ध होकर ग्रामीणों ने एकराय होकर विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा की। खपराना निवासी अनुज पिछले दिनों द्रास सेक्टर में शहीद हो गया था। गांव में शव पहुंचने पर अंतिम संस्कार कर दिया गया था लेकिन एक भी जनप्रतिनिधि सैनिक के शहादत पर सांत्वना देने नहीं पहुंचे। इसको लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने बुधवार को बैठक कर चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया। हालांकि जब इस तरह की खबर क्षेत्रीय विधायक सहेन्द्र सिंह को पता चला तो वह गांव पहुंचे और परिजनों से मिलकर सांत्वना दी।
वहीं पैलानी। हाल ही में भारतीय जनता पार्टी को छोडक़र समाजवादी पार्टी में शामिल हुए तिंदवारी के निवर्तमान विधायक ब्रजेश कुमार प्रजापति को समाजवादी पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया था।ब्रजेश कुमार प्रजापति के प्रत्याशी घोषित होते ही बुंदेलखंड सहित विधानसभा के सपाइयों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। बुधवार को लखनऊ से चलकर फतेहपुर होते हुए जनपद बाँदा की तिंदवारी विधानसभा क्षेत्र के चिल्ला पहुँचने के पहले सपा के विधानसभा उमीदवार बनने के बाद पहली बार आने पर चिल्ला पुल के ऊपर हजारों की संख्या में गुस्साए सपा के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने ब्रजेश कुमार प्रजापति को काले झंडे दिखाते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सपा सुप्रीमो से टिकट परिवर्तन करने की मांग की है।