कानपुर में मासूम से दरिंदगी: कानून-व्यवस्था पर सवाल

कानपुर। नर्वल में मासूम से दरिंदगी की सभी हदें पार कर दी गईं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने निर्दयता की कहानी बयां कर दी। हत्यारों ने बच्चे की आंख कील घोंपकर फोड़ दी थी। पोस्टमार्टम के दौरान छह इंच की कील बरामद हुई। इससे रेटिना और लेंस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। चेहरे पर सिगरेट से जलाए जाने की पुष्टि हुई है। वहीं मासूम के साथ कुकर्म भी हुआ था। उसके लिए स्लाइड बनाई गई है। मासूम का शव मंगलवार की सुबह खेत से बरामद होने के बाद पुलिस ने उसे मोर्चरी में भिजवा दिया था। बुधवार तक सरकारी कागजातों में देरी होने के कारण पोस्टमार्टम दोपहर साढ़े तीन बजे शुरू हो सका। पुलिस की तरफ से पंचायतनामा नहीं आ पाने के कारण देरी हुई थी। इस पर परिजनों ने पोस्टमार्टम में हंगामा भी किया। मगर वहां मौजूद अन्य लोगों ने परिजनों को शांत कराया। उर्सला अस्पताल के डा. वीकेएस कटियार और डा. राजेश वर्मा के पैनल ने वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम किया।