बीएमसी बनायेगी एक लाख से ज्यादा शौचालय

BMC
मुम्बई। बीएमसी ने आने वाले पांच सालों में मुंबई के विभिन्न झोपडपट्टियों में 1,36,335 सार्वजनिक शौचालयों और पे ऐंड यूज के तहत 8,296 शौचालयों को बनाने का निर्णय लिया है। बीएमसी ने इसकी शुरुआत भांडुप, गोवंडी-मानखुर्द, कांदिवली, घाटकोपर के झोपडपट्टियों में प्रायोगिक तत्व पर करने की तैयारी की है। बीएमसी प्रशासन द्वारा लिए गए इस निर्णय को जल्दी ही अमलीजामा पहनाने की प्रक्रिया शुरू होगी। मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल मुंबई में सार्वजनिक शौचालयों की संख्या कम है। इस कारण मुंबई के 10 पर्सेंट से ज्यादा लोगों को खुले में शौचालय के लिए जाना पड़ता है। इसलिए बीएमसी ने मुंबईकरों को इस गंभीर समस्या से निजात दिलाने की तैयारी की है। बहरहाल मुंबई में 1,36,335 शौचालयों तो पे ऐंड यूज के तहत 8,296 शौचालय बनाने की तैयारी की है।
बीएमसी द्वारा मुंबई में शौचालयों को बनाने का काम तीन चरणों में पूरा किया जाएगा। बता दें कि मुंबई में सबसे ज्यादा जनसंख्या झोपड़पट्टियों में रहती है। इन झोपड़पट्टियों के विकास के लिए विभिन्न प्राधिकरणों द्वारा हर साल निधि उपलब्ध कराई जाती है, ताकि झोपड़पट्टियों का विकास सही तौर पर किया जा सके। इसके बावजूद मुंबईकरों को शौचालयों की कमी के चलते खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है।