दिल्ली में शराब पर छूट से बवाल: व्यापारी नाराज

नई दिल्ली। दिल्ली में शराब की दुकानों के खिलाफ फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के बैनर तले व्यापारियों ने विरोध किया। कुतुब रोड चौक पर शराब के ठेके के बाहर व्यापारियों ने विरोध कर दुकानों को बंद करने की मांग की। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि शराब की बिक्री बढ़ाने के लिए ठेकों पर छूट दी जा रही है। इससे उन इलाकों में कानून व्यवस्था बिगड़ रही है। वहीं, बड़ी संख्या में दुकानें आवासीय क्षेत्र, स्कूलों और धार्मिक प्रतिष्ठान के पास खोली गई हैं जो कि खुले तौर पर नियमों का उल्लंघन है। व्यापारियों का कहना है कि कीमतों में छूट से इन दुकानों पर भीड़ जुट जाती है। इससे आसपास के लोगों को असहज महसूस होता है। फेडरेशन के अध्यक्ष राकेश यादव ने कहा कि शराब पर छूट के बजाय शिक्षा, कारोबार या अन्य किसी क्षेत्र में रोजगार व युवाओं को लेकर काम होता है तो बेहतर रहता। हम दिल्ली सरकार से मांग करते हैं कि वो आबकारी नीति को लेकर विचार करे। उधर, फेडरेशन के वाइस चेयरमैन परमजीत सिंह पम्पा ने कहा कि शराब की दुकानों का संचालन गलत तरीके से हुआ है। आवासीय क्षेत्र में दुकानें चल रही हैं और उन पर छूट देकर कानून-व्यवस्था को बिगाड़ा जाता है। इसको लेकर दिल्ली सरकार तत्काल कदम उठाए। इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतपाल सिंह मंगा, उपाध्यक्ष पवन खंडेलवाल, कमल कुमार, महासचिव राजेंद्र शर्मा, व्यापारी नेता हरजीत सिंह छाबड़ा, दीपक मित्तल और गोपाल ग्रोवर आदि मौजूद रहे।