चौथे चरण के लिए आज थमेगा प्रचार: 23 को वोटिंग

डेस्क। यूपी में तीन चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं। यहां सात चरणों में चुनाव होने हैं। अब 23 फरवरी को चौथे चरण के लिए मतदान होगा। इस दिन 60 विधानसभा सीटों पर वोटिंग कराई जाएगी। आज इसके लिए प्रचार का आखिरी दिन है। सभी राजनीतिक दल प्रचार में पूरी ताकत झोंक रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी भी ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे। चौथे फेज के चुनाव में बीएसपी को भी कमजोर नहीं आंका जा सकता। अवध में बीएसपी के पास अच्छा वोटबैंक है और इसके वोटर को साइलेंट वोटर में गिना जाता है। वहीं रैलियों में आने वाले लोग भी जरूरी नहीं है कि सपा और भाजपा को ही वोट दें। चौथे चरण में 9 जिलों की 60 सीटों पर वोट पड़ेंगे। इसी चरण में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के संसदीय क्षेत्र लखनऊ, स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी, गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के लखमीपुर खीरी और कौशल किशोर के मोहनलाल गंज में वोटिंग होनी है।