ओपी राजभर बोले: बीजेपी को जितवाने में लगी है बीएसपी

डेस्क। संडिला में समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ जनसभा को संबोधित करते हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी के साथ ही बसपा पर भी बड़ा प्रहार किया है। ओपी राजभर ने आरोप लगाया कि बहुजन समाज पार्टी के लोग बीजेपी को जितवाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बसपा के टिकट बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह तय करते हैं। राजभर ने यह भी कहा कि बीजेपी हिंदुओं को खतरे में बताते हैं, मुसलमान इस्लाम को खतरे में बताता तो बात थी। ओपी राजभर ने कहा, ”कांग्रेस कहीं मुकाबले में दिख रही है क्या? बहुजन समाज पार्टी (बसपा) कहीं मुकाबले में दिख रही है क्या? बसपा के लोग बीजेपी की सरकार बनाने को परेशान है। बसपा का टिकट अमित शाह के कमरे में तय होता है और सिंबल बसपा के दफ्तर में मिलता है। राजभर ने आगे कहा, ”अभी भाजपा के लोग आते होंगे और कहते होंगे कि हिंदू खतरे में हैं। देश का राष्ट्रपति हिंदू, प्रधानमंत्री हिंदू, गृहमंत्री हिंदू, रक्षामंत्री हिंदू, मुख्यमंत्री हिंदू, मुसलमान कहता कि इस्लाम खतरे में तो बात बनती। 60 साल से हिंदू खतरे में नहीं था, जब से बीजेपी सत्ता में आई है तभी से हिंदू खतरे में है।”