इमरान रूस पहुंचे: पुतिन की मुलाकात पर संशय

डेस्क। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान रूस के अपने दो दिवसीय दौरे के बीच में ही देश लौट आए हैं। बुधवार रात रूस दौरे पर पहुंचे इमरान खान और रूसी प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन के बीच मुलाकात होती है या नहीं इस बात पर अभी संशय है। ऐसा इसलिए क्योंकि इमरान खान जिस समय रूस में लैंड किए उसी दौरान पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया। ऐसे में अब यह देखना है कि जंग में व्यस्त पुतिन इमरान खान से मिलते हैं या नहीं। वैसे दोनों के बीच मुलाकात आज रात को प्रस्तावित है। इमरान खान का रूस में लैंडिंग के वक्त का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो एयरपोर्ट पर रिसीव करने पहुंचे अधिकारियों के साथ बातचीत तरते हुए नजर आ रहे हैं। एयरपोर्ट पर स्वागत करने वाले प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के साथ बातचीत करते हुए इमरान खान यह कहते हुए नजर आ रहे हैं ‘क्या समय है जिसमें मैं आया हूं, इतना उत्साह।’ इमरान खान को यह कहते हुए भी सुना जा सकता है, ‘मैं मास्को आने के लिए बहुत उत्साहित हूं।’ रूसी उप विदेश मंत्री इगोर मोर्गुलोव ने हवाई अड्डे पर इमरान खान का स्वागत किया जहां रूसी सेना ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया।