आप के कार्यक्रम में शामिल होंगे भगत सिंह के पौत्र

aap
लखनऊ। लखनऊ में तमाम आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और राजधानी की आम जनता को शहीदे आजम भगत सिंह के पौत्र अभितेज संधू से रूबरू होने का मौका मिलेगा। आम आदमी पार्टी प्रदेश कार्यालय पर सोमवार शाम को एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में देशभक्ति गीत व राजनीति पर आजादी, स्वराज, युवा जोश के प्रभाव पर भी चर्चा होगी । इसके साथ ही शहीद भगत सिंह की विचारधारा पर महत्वपूर्ण परिचर्चा भी आयोजित की जाएगी।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवकता वैभव माहेश्वरी ने बताया कि आज का युवा जिससे असीम प्रेरणा लेता है, जिस कहानी को सुन आंख में पानी और खून में रवानी आ जाती है वो क्रांतिकारी हैं शहीद भगत सिंह । देश में कोई ऐसा नहीं जिसने शहीद भगत सिंह के किस्से न सुने हों। अगर हम उनके बलिदान के बदले एक कतरा भी देशभक्ति रखें तो उनका बलिदान सफ ल होगा। देश के शहीदों को नमन करते हुए प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि महान थे ये लोग जिन्होंने देश में स्वंत्रता की नींव रखी, हमे उसका मतलब समझाया। आम आदमी पार्टी ही नहीं बल्कि उन सभी नागरिकों के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि भगत सिंह के पौत्र से मुलाकात हम सबको उस युग में ले जायेगी जब देशभक्ति की धुन रगो में दौड़ती थी। जिला संयोजक गौरव माहेश्वरी ने उ मीद जाहिर की है कि कार्यक्रम आम आदमी पार्टी के हर कार्यकर्ता के दिल में उतरेगा और उन्हें सच्चाई, देशभक्ति और स्वराज के रास्ते पर चलने की हिम्मत देगा ।