हर हर महादेव और बोल बम की गूंज : धूमधाम से मना महा शिवरात्रि का त्यौहार

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। जनपद के सभी मंदिरों तथा शिवालयों में पूर्ण उत्साह तथा भक्ति भाव से महाशिवरात्रि का पावन त्यौहार मनाया गया। सभी शिवालयों को फूल मालाओं रंग बिरंगी झालरों तथा गाजियाबाद के प्रसिद्ध विश्वनाथ मंदिर में सोमवार सुबह से जलाभिषेक प्रारंभ हो गया था और रात को शिव बारात भी निकाली गई। सभी शिवालयों में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे । डासना स्थित शिव शक्ति मंदिर, स्वयंभू मंदिर, मोहन नगर मंदिर , होली चाइल्ड स्थित शिव मंदिर, वैशाली तथा इंदिरापुरम के शिव मंदिर, डासना मंदिर, राज नगर एक्सटेंशन, साहिबाबाद, क्रॉसिंग रिपब्लिक, गोविंदपुरम तथा जनपद के अन्य सभी स्थानों के मंदिरों को पूरी भव्यता के साथ सजाया गया था। शहर के सबसे प्रसिद्ध दूधेश्वर नाथ मंदिर में आठों पहर रुद्राभिषेक की व्यवस्था थीजिसकी बुकिंग पहले ही हो चुकी थी । इस अवसर पर दूधेश्वर नाथ मंदिर के प्रवक्ता ने बताया कि शिव भक्तों द्वारा शिवरात्रि के अवसर पर सौभाग्य विद्या तथा बुद्धि की कामना करते हुए शिव की आराधना की जाती है । भक्ति भाव से भगवान का अभिषेक किए जाने पर भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। उन्होंने अवगत करवाया कि संतान प्राप्ति के लिए गंगाजल से रुद्राभिषेक, धन प्राप्ति के लिए स्फटिक शिवलिंग का दूध से रुद्राभिषेक, पूर्ण आयु के लिए गौ माता के दुग्ध से शिवलिंग का रुद्राभिषेक, धन और यश प्राप्ति के लिए गन्ने के रस से रुद्राभिषेक तथा मकान एवं संपत्ति प्राप्ति के लिए शहद से शिवलिंग का रुद्राभिषेक किए जाने का प्रावधान है।