उत्तराखंड में बीजेपी ने तोड़े पुराने रिकॉर्ड

देहरादून। उत्तराखंड में आखिरकार 20 साल का टूटा रिकॉर्ड टूट ही गया है। भाजपा प्रदेश में बहुमत के साथ उत्तराखंड में दोबारा सरकार बनाने जा रही है। हालांकि, 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के सीएम पुष्कर सिंह धामी चुनाव हार गए हैं, लेकिन भाजपा को बहुमत मिला है। भाजपा 47 सीटों में जीत दर्ज कर चुकी है, जबकि 18 सीटों में कांग्रेस जीती है। दो सीटों में निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं, जबकि एक-एक सीट में कांग्रेस और बीएसपी उम्मीदवार आगे हैं। हर बार के चुनावों में कुछ नए मिथक बनते हैं जबकि कुछ मिथक टूटते भी हैं। साल 2022 का चुनाव भी इन मिथकों का बनने और टूटने के लिए जाना जाएगा। इस बार सबसे बड़ा मिथक सत्ताधारी दल के फिर नहीं जीतने का टूटा है, भाजपा ने शानदार जीत दर्ज करते हुए नया रिकॉर्ड बनाया है।दूसरी तरफ सीएम पुष्कर सिंह धामी की हार से मुख्यमंत्री की हार का मिथक एक बार फिर जिंदा हो गया है। आने वाले चुनावों में इन मिथकों की खूब गूंज रहेगी।