फोन टैपिंग केस: फडणवीस को नोटिस, थाने से बुलावा

मुंबई। फोन टैपिंग केस में मुंबई पुलिस ने शनिवार को भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस को नोटिस भेजा। इसमें उनसे कल सुबह 11 बजे बीकेसी साइबर पुलिस स्टेशन में पेश होने के लिए कहा गया है। फडणवीस ने कहा, “मुझे मुंबई पुलिस की तरफ से सीआरपीसी की धारा 160 के तहत एक नोटिस मिला है, जिसमें मुझे कल सुबह 11 बजे बीकेसी साइबर पुलिस स्टेशन में उनके सामने पेश होने के लिए कहा गया है। मैं वहां जाकर अपना बयान दर्ज कराऊंगा। देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “मुझे इस बात का आश्चर्य है कि जो घोटालेबाज है और जिनकी जांच कर रही है अगर उनको सरकार सही समय पर पकड़ती और मामले को 6 महीने दबाकर नहीं रखती तो शायद मुझे खुलासा करने की आवश्यकता नहीं होती।” उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार दोषियों को बचाना चाहती है और इसे उजागर करने वाले को पुलिस स्टेशन बुलाया जा रहा है।