नीतीश कटारा कांड: सुप्रीम कोर्ट अपने फैसले पर कायम

nitish katara
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने 2002 के बहुचर्चित नीतीश कटारा हत्याकांड मामले में अहम फैसला सुनाते हुए तीनों दोषियों विकास यादव, विशाल यादव और सुखेदव पहलवान को दोषी ठहराये जाने के फैसले को सही ठहराया है। हालांकि कोर्ट सजा की अवधि कम किए जाने की तीनो अपराधियों की अपील पर विचार करने को राजी हो गया। सुप्रीम कोर्ट ने उनकी सजा कम करने की अपील पर उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। इस मामले के दोषियों विकास यादव और विशाल यादव को 30 साल जबकि सुखदेव पहलवान को 25 साल की सजा सुनाई गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने इस केस में कोई सजा तय नहीं की। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सजा की मियाद पर आगे बहस होगी। सुप्रीम कोर्ट ने 6 हफ्ते बाद बहस की तारीख तय की। इससे पहले, हाई कोर्ट ने विकास यादव और विशाल यादव को 30-30 साल की सजा सुनाई थी। जबकि सुखदेव पहलवान को 25 साल की सजा दी।