देश में सितम्बर तक शुरू हो सकती है 5जी सेवा

नई दिल्ली। तकनीक के मोर्चे पर भारत को जल्दी अच्छी खबर मिलने के आसार हैं। खबर है कि इस साल देश को इस साल तेज इंटरनेट का तोहफा मिल सकता है। रेल और दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को कहा कि साल के अंत तक 20-25 शहरों और कस्बों में 5जी सेवाओं की शुरुआत हो जाएगी। उन्होंने कहा कि 5जी सेवाएं अगस्त-सितंबर से शुरू होगी। वैष्णव ने साथ ही संकेत दिया कि नई सेवाओं की शुरुआत के साथ भारत में डेटा कीमतें दुनिया के दूसरे देशों के मुकाबले कम बनी रहेंगी। भारत में डेटा की मौजूदा कीमतें वैश्विक औसत से काफी कम हैं। वैष्णव ने कहा कि 5जी सेवाएं अगस्त-सितंबर से शुरू होंगी। मंत्री ने कहा कि भारत 4जी और 5जी स्टैक विकसित कर रहा है और डिजिटल नेटवर्क में दुनिया के लिए एक विश्वसनीय स्रोत के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए तैयार है।