नीतीश का मोदी पर वार: एक बिहारी सब पर भारी

nitish_kumar
पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मोदी को ललकारते हुए कहा मैं यहीं रहूंगा। एक बिहारी, सब पर भारी पड़ेगा। उन्होंने मोदी की बातों को जुमला बताया और कहा कि बोलने में क्या जाता है। नीतीश ने कहा कि ये सवा लाख करोड़ रुपये भी वैसे ही हैं, जैसे लोगों ने सोचा था कालाधन वापस आएगा और उन्हें 15-15 लाख रुपए मिलेंगे। 1 लाख 40 हजार की मांग तो हम पहले से ही कर रहे हैं कोई पैकेज नहीं है ये री-पैकेजिंग है। नीतीश ने मोदी के शब्दों को ही पकड़ते हुए कहा कि मोदी एक तरफ याचक कहते हैं और एक तरफ अहंकारी, जो याचक हो गया वो अहंकारी कैसे होगा। उनकी बातों में विरोधाभास है। नीतीश ने कहा कि आप कहते हैं कि बीमारू नहीं हो तो मांगते क्यों हो हम याचक रहेंगे हमें कोई ऐतराज नहीं। आप बिहार की बोली लगाकर बिहार का मजाक उड़ा रहे हैं। एक मुर्गी को कब तक हलाल करेंगे। नीतीश ने मोदी के इस आरोप का भी खंडन किया कि राज्य सरकार ने पहले दी गई आर्थिक मदद का बड़ा हिस्सा खर्च ही नहीं किया।