मीडिया पर हमला, शासन गंभीर

up gov

लखनऊ। गोमतीनगर स्थित दैनिक समाचार पत्र के कार्यालय मे घुसकर तोडफ़ोड़ करने तथा मीडिया कर्मियों पर हमले की घटना को शासन द्वारा गम्भीरता से लिया गया है। शासन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया है कि घटना मे लिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध तत्काल कठोर विधिक कार्यवाही की जाए। प्रमुख सचिव गृह देबाशीष पण्डा ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ को घटना वाले क्षेत्र में सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश दिये गये है। इस घटना में पुलिस की कार्यवाही एवं रिस्पॉन्स टाइम की भी जांच कराये जाने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा पुलिस महानिदेशक सहित जिला प्रशासन को जारी निर्देशों मे कहा गया है कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है तथा एक स्वस्थ्य लोकतंत्र में पत्रकारों की अहम भूमिका है। अत: पत्रकारों सहित सभी नागरिकों को सुरक्षित वातावरण प्रदान किया जाये। इस प्रकार की घटनाएं अत्यन्त गम्भीर है और इनकी पुनरावृत्ति रोकने की दिशा में विशेष प्रयास किये जाये।