नासिक सिंहस्थ कुंभ: उमड़ा आस्था का जनसैलाब

nasik kumbh
नासिक। नासिक और त्रयंबकेश्वर में सिंहस्थ कुंभ का पहला शाही स्नान आज हुआ। श्रावण पूर्णिमा के शुभ मुहूर्त में शनिवार तड़के करीब चार बजे से स्नान शुरू हुआ। वैष्णव और त्रयंबकेश्वर में शैव अखाड़ों ने पहले स्नान किया। उल्लेखनीय है कि हिंदू धर्म के 13 अखाड़ों से जुड़े साधु संत कुंभ में सबसे पहले स्नान करते हैं. जिसे शाही स्नान कहा जाता है। पवित्र स्नान के लिए देश के कोने-कोने से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं।शाही स्नान के लिए देश भर के साधु संत कुंभ पहुंचे हैं। नासिक में रामघाट पर और त्रयंबकेश्वर में गोदावरी नदी के कुशावर्त कुंड में शाही स्नान हो रहा है। नासिक में वैष्ण अखाड़े निर्मोही, निर्वाणी और दिगंबर अखाड़े के साधु संत स्नान कर रहे हैं जबकि त्रयंबकेश्वर में जूना अखाड़ा, निरंजनी अखाड़ा, अग्नि अखाड़ा के संत शाही स्नान कर रहे हैं। हिंदू धर्म में मान्यता है कि जब 12 साल में सिंह राशि में सूर्य आते हैं तो सिंहस्थ कुंभ लगता है। देश में नासिक के अलावा इलाहाबाद, हरिद्वार और उज्जैन में कुंभ लगता है।