खुलासा: शीना को दिया जा रहा था स्लो पॉयजन

Indrani-Mukerjea-Sheena-Bora1
मुम्बई। शीना बोरा हत्याकांड में रोज एक के बाद एक नये खुलासे हो रहे हैं। एक अंग्रेजी अखबार ने छापा है कि इस मामले में एक नेता ने पुलिस पर दबाव डाला था ताकि शीना की शिनाख्त नहीं हो पाये। अखबार के सूत्रों ने दावा किया है कि इस नेता ने रायगढ़ पुलिस पर दबाव डालकर कोई केस दर्ज नहीं करने को कहा था. यही कारण है कि रायगढ़ पुलिस ने मामले में गंभीरता नहीं दिखायी। अखबार के सूत्रों की माने तो शीना को धीमा जहर दिया जा रहा था। यह खबर अखबार ने शीना के दोस्तों के हवाले से छापा है। खबर में कहा गया है कि शीना ने अपने दोस्तों से 2012 में कहा था कि लगता है उसको धीमा जहर दिया जा रहा है इसलिए उसकी तबीयत खराब रहती है।
शनिवार को शीना की हत्या में इस्तेमाल की गयी कार की शिनाख्त मुंबई पुलिस ने कर ली है। इसके अलावा पुलिस इंद्राणी को पूछताछ के लिए खार पुलिस स्टेशन लेकर पहुंची, जहां वह पूछे गये सवालों को लगातार टालती रही। उधर, संजीव खन्ना भी पुलिस के सवालों का सही जवाब नहीं दे रहे हैं. इधर, मिखाइल बोरा से उपनगरीय बांद्रा के एक होटल में पूछताछ की जा रही है। इस दौरान मिखाइल बोरा ने पुलिस को बताया कि शीना के बाद वह अपनी मां का अगला टारगेट था। मुंबई पुलिस ने शीना बोरा हत्याकांड में सभी तीनों आरोपियों के कॉल डाटा रिकॉर्ड मांगे हैं।