हाई प्रोफाइल मर्डर: शीना के बाद मिखाइल पर था निशाना

Indrani-Mukerjea-Sheena-Bora1
मुम्बई। शीना बोरा हत्याकांड में एक और मोड़ के तहत इंद्राणी मुखर्जी का मृतका के भाई मिखाइल बोरा को भी मारने का इरादा था। शीना बोरा हत्याकांड में एक और मोड़ के तहत मुंबई पुलिस मृतका के भाई मिखाइल बोरा की हत्या के कथित प्रयास के लिए अब इंद्राणी मुखर्जी, उसके दूसरे पति संजीव खन्ना और चालक पर हत्या की कोशिश के आरोप भी लगाएगी। जांच टीम में शामिल अधिकारियों ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि इंद्राणी और खन्ना ने अप्रैल 2012 के अंतिम सप्ताह में मिखाइल को मुंबई बुलाया था और उसे वर्ली के एक होटल में रखा था। उन्होंने बताया कि मुखर्जी और खन्ना ने उसे कुछ पारिवारिक विवाद निपटाने के नाम पर बुलाया था उन्होंने होटल में उसे शीतल पेय पिलाया जिसमें नींद की दवा मिली थी।
अधिकारियों ने बताया कि मुखर्जी, खन्ना और चालक मिखाइल को होटल में छोड़ गए और 24 अप्रैल को शीना की हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि जब तीनों होटल लौटे तो तब तक मिखाइल वहां से भाग चुका था। मिखाइल ने बताया कि जब उसे होश आया तो वह होटल से भाग गया और मुंबई से गुवाहाटी रवाना हो गया। मुंबई पुलिस इंद्राणी और खन्ना को सोमवार को अदालत में पेश करेगी और उनकी हिरासत बढ़ाए जाने का अनुरोध करेगी।