देश भर में जन्माष्टमी की धूम, शिक्षक दिवस भी आज

janmasthami-celebrations
नई दिल्ली। देशभर में आज जन्माष्टमी धूम-धाम से मनायी जा रही है। जगह-जगह कृष्ण की मूर्तियां व उनके साजो-शृंगार के समान से बाजार पटे हैं। कोई नंद लाल के झूले की, तो कोई उनके मुकुट की खरीदारी में लीन दिखा। शनिवार की मध्यरात्रि भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना की जायेगी। भाद्रपद कृष्ण अष्टमी तिथि रोहिणी नक्षत्र दिन शनिवार को जन्माष्टमी का व्रत मनाया जायेगा।
ज्योतिषाचार्य पंडित संजय पांडे के अनुसार इस बार शनिवार को भाद्रपद कृष्ण सप्तमी तिथि दिन में 8.52 मिनट तक है. इसके बाद अष्टमी तिथि हो शुरू हो जायेगी, जो अगले दिन रविवार को सुबह 7.27 बजे तक रहेगी। भगवान श्रीकृष्ण का जन्म अष्टमी तिथि के मध्य रात्रि को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। इस बार दोनों योग शनिवार को मिल रहे हैं। ज्योतिषशास्त्र व पंचागों के अनुसार इस बार जन्माष्टमी दिन वृषभ राशि के चंद्रमा बालव करण योग तथा रोहिणी नक्षत्र में हो रहा है। भगवान श्री कृष्ण का जन्म भी इसी अष्टमी तिथि के रोहिणी नक्षत्र हुआ है। शनिवार को ये सारे योग एक साथ होने से अमृत सिद्धि योग बन रहा है. इस योग में श्री कृष्ण की पूजा सुख -शांति समृद्धि देनेवाला माना गया है। गृहस्थ समुदाय के लोग भगवान श्री कृष्ण का व्रत करते हैं। वहीं, वैष्णव समुदाय के लोग जन्मोत्सव के रूप में भगवान श्री कृष्ण की पूजा करते हैं। शनिवार की मध्य रात्रि श्री कृष्ण का दूध , दही व शहद से अभिषेक किया जायेगा इसके बाद झूला सजायी जायेगी। इसके बाद शंख तथा घंटों के निनाद से कृष्ण जन्मोत्सव का पर्व मनाया जायेगा।
श्रीकृष्ण जन्माष्टïमी पर प्रेसीडेंट प्रणव मुखर्जी, पीएम नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, राहुल गांधी आदि ने देशवासियों को शिक्षक दिवस के साथ बधाई दी है।