स्वच्छता अभियान के नवरत्नों अब दो मोदी को हिसाब

swach abhiyan modi

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी में स्वच्छता अभियान के लिए जागरुकता फैलाने का जिम्मा जिन नवरत्नों को दिया था, अब मोदी हिसाब लेंगे। नवरत्नों ने साल भर में स्वच्छता अभियान को लेकर कितनी जागरुकता फैलाई इसका हिसाब स्वयं नवरत्नों को पीएम आवास पर जाकर देना होगा। मोदी ने 10 सितंबर को सभी बुलाया गया है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, साहित्यकार मनु शर्मा, संपूर्णानंद यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर देवी प्रसाद द्विवेदी, अभिनेता और सांसद मनोज तिवारी, हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव, सूफी गायक कैलाश खेर, अंध यूनिवर्सिटी के कुलपति संत रामभद्राचार्य, क्रिकेटर मोहम्मद कैफ और सुरेश रैना है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने बीते साल आठ नवंबर को वाराणसी के अस्सी घाट पर फावड़ा चलाकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी। इस दौरान ही पीएम ने यूपी में प्रसिद्ध हस्तियों को स्वच्छता अभियान को लेकर जागरुकता फैलाने का जिम्मा सौंपा था।