सीएम को मुलायम की डेडलाइन: आठ महीने में बनाओ स्कूल

mulayam and akhilesh

लखनऊ। सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव मैनपुरी में एक कार्यक्रम के दौरान फिर अपने बेटे अखिलेश यादव पर भड़क गये। नेताजी के भड़कने पर अखिलेश ने हंसते-हंसते उनकी बात सुनी और काम को तेजी से कराने का वादा किया। रविवार को सैनिक स्कूल के शिलान्यास कार्यक्रम में मुलायम सिंह यादव भाषण दे रहे थे। मंच पर ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी मौजूद थे। अपने भाषण के बीच में मुलायम सिंह ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को माइक के पास बुलाकर पूछा ये सैनिक स्कूल कब तक बनेगा। इस पर अखिलेश ने जवाब दिया इसी तारीख को एक साल बाद। अखिलेश के इस जवाब पर मुलायम सिंह भड़क गए। उन्होंने कहा ये गलत बात है, हमने एक एक महीने में पुल तैयार करवाए हैं इस पर अखिलेश ने पूछा आप कब तक चाहते हैं? मुलायम ने कहा ज्यादा से ज्यादा एक महीने में, अखिलेश ने कहा ठीक है आठ महीने में हो जाएगा। इसके साथ ही मुलायम सिंह यादव ने मंच से अखिलेश को ताकीद करते हुए कहा कि राज्य की जिन 18 जिलों को आदर्श बनाना है उसमें मैनपुरी सबसे आगे हो, आदर्श जिले में सारी सुविधाएं हो। एसपी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश को मंच पर बुलाया और बोले- मैं इस तरह के कार्यक्रमों में नहीं जाया करता हूं।