पासवान नहीं मैं हूं महादलितों का असली नेता: मांझी

jiten manjhi
पटना। बिहार चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के संकेतों के बीच बिहार में चुनाव लड़ रहे दोनों मुख्य गठबंधनों में खींच-तान का सिलसिला जारी है। पहले तो मुलायम सिंह यादव ने जनता दल से अलग होकर अकेले चुनाव लडऩे का फैसला कर लिया और अब एनडीए के दो प्रमुख घटक जीतनराम मांझी और रामविलास पासवान आपस में भिड़ गए हैं। एनडीए के प्रमुख सहयोगी एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान पर तीखे शब्दों में हमला बोला है। मांझी ने दावा किया है वो ही महादलितों के असली नेता हैं जबकि, पासवान को केवल अपने परिवार की चिंता रहती है। मांझी ने कहा कि उन्हें चींटी समझने की गलती न करें क्योंकि चींटी भी हाथी को परास्त कर सकती है। चुनाव आयोग की बैठक के बीच एनडीए में सीटों के बंटवारे का दबाव बढ़ता जा रहा है। एक तरफ जहां जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस के महागठबंधन ने सीटों का बंटवारा भी कर लिया वहीं एनडीए के घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर हुई बैठक बेनतीजा रही।