बैन पर ओवैसी बोले: गोश्त नहीं मिलेगा तो लोग क्या खाएंगे

ovaisi
नई दिल्ली। मुंबई में 4 दिन के लिए मीट की बिक्री पर बैन से राजनीतिक घमासान छिड़ा हुआ है। कांग्रेस तो बीजेपी पर हमलावर है ही, शिवसेना ने भी मोर्चा खोल लिया है। इस बीच एमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस पर सवाल उठाते हुए बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। ओवैसी ने गुजरात के सरकारी पोस्टरों में कुरान का हवाला देते हुए गौमांस न खाने की सलाह को लेकर भी बीजेपी को घेरा। ओवैसी ने कहा कि गुजरात में ये झूठ की फैक्ट्री चला रहे हैं। कुरान में ऐसा कुछ नहीं लिखा है। ये इनका एक झूठ का प्रोपेगेंडा है। मुंबई और मीरा-भायंदर में मीट बैन पर ओवैसी ने कहा कि अजीब इत्तेफाक है कि आज पीएम इंडस्ट्री से मिल रहे हैं। मैं महाराष्ट्र सरकार से पूछना चाहता हूं कि 8 दिन के लिए मीट नहीं मिलेगा, क्या ये सही है? गोश्त नहीं मिलेगा तो लोग क्या खाएंगे? कैसे लोगों का घर चलेगा? कैसे इन्वेस्टर को मैसेज जाएगा? कैसे इन्वेस्टमेंट आएगा? मुंबई में बैन को घटाकर 2 दिन करना चाहिए।