सपा और एनसीपी में हो सकता है गठजोड़

sp party
नई दिल्ली। बिहार में मुलायम सिंह यादव की पार्टी समाजवादी पार्टी और एनसीपी साझा चुनाव लडऩे पर विचार कर रही है। बताया जा रहा है कि दोनों पार्टियों में सीट बंटवारे पर बात आगे बढ़ गई है। पटना में एनसीपी के सांसद तारिक अनवर और समाजवादी पार्टी के नेता रघुनाथ झा सीट बंटवारे पर बात करेंगे। इस बैठक में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र सिंह यादव भी शामिल होंगे। तारिक अनवर ने सीट बंटवारे पर मुलायम से चर्चा की है। बताया जा रहा है कि एनसीपी सीमांचल में अपने उम्मीदवार उतारेगी जबकि समाजवादी पार्टी तिरहुत, सारण और भोजपुर पर फोकस रखेगी। एसपी और एनसीपी पहले लालू-नीतीश के गठबंधन का हिस्सा थी, लेकिन सम्मानजनक सीटें नहीं मिलने के बाद दोनों ही पार्टियां महागठबंधन से बाहर चली गई। समाजवादी पार्टी के नेता रघुनाथ झा पहले आरजेडी में थे। अपने बेटे अजीत झा को टिकट दिलवा पाने में नाकाम रहने की वजह से उन्होंने लालू का साथ छोड़ दिया। रघुनाथ झा शिवहर से 27 साल तक लगातार विधायक रहे हैं। अजीत झा इसी सीट से आरजेडी का टिकट चाह रहे थे। तारिक अनवर कटिहार से एनसीपी के सांसद हैं। लोकसभा चुनाव के वक्त एनसीपी लालू गठबंधन में शामिल थी। पहले चर्चा थी कि मुलायम और एनसीपी लेफ्ट के साथ तालमेल कर सकते हैं। लेकिन लेफ्ट ने अपनी छे पार्टियों के साथ ही चुनाव में उतरने का फैसला किया है। 221 सीटों पर गठबंधन ने अपने अपने हिस्से की सीटें बांट ली है।