एनएचआरएम घोटाला: इलाहाबाद पहुंची सीबीआई टीम

nhrm

इलाहाबाद। सीबीआई की टीम राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में हुए घोटाले की जांच के लिए इलाहाबाद पहुंची। टीम में दो आईटी के एक्सपर्ट और एक डिप्टी एसपी स्तर का अधिकारी शामिल थ। टीम ने मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में छानबीन की। इसके बाद टीम ने तेज बहादुर सप्रू अस्पताल पहुंच रिकार्ड को भी खंगाला। गोपनीय तरीके से शहर आए सीबीआई की जानकारी किसी को नहीं थी। बाद में पता चला कि टीम सर्किट हाउस में रुकी थी। इन्हें मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने ही रुकवाया था। इस बाबत प्रिंसिपल डॉ. एसपी सिंह और मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कई बार फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन फोन नहीं उठाया।
तेज बहादुर सप्रूअस्पताल में सीबीआई टीम ने पत्रावली की जांच की। टीम के अचानक छापेमारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई यहां राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन में इस्तेमाल हुए पैसों के बारे में जांच करने के लिए आई थी। आपको बता दें, राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन के तहत लेक्चरर थियेटर, मेडिकल कॉलेज में लाइब्रेरी और एक टेली मेडिसन सेंटर बनाने के लिए पैसा दिया गया था। सीबीआई ने मिशन के तहत खर्च किए गए पैसों से बने सामानों की गुणवत्ता की जांच की। साथ ही पुस्तकालय में लगाए गए कंप्यूटर आदि की जांच की।