कालका-शिमला टॉय ट्रेन हुई बेपटरी, दो ब्रिटिशों समेत तीन मरे

kalka shimla
नेशनल डेस्क। कालका-शिमला रूट पर चलने वाली टॉय ट्रेन पटरी से उतर गई, इसमें दो ब्रिटिश सैलानियों समेत तीन यात्रियों की मौके पर मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। यह घटना कालका से थोड़ी दूरी पर स्थित हिमाचल के प्रवेश द्वार परवाणु के पास शनिवार को हुई है। हिमाचल तथा हरियाणा के प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है। कालका रेलवे स्टेशन से शिमला के लिए चलने वाली टॉय ट्रेन सामान्य की भांति आज दोपहर 12.15 बजे यहां से रवाना हुई. इस ट्रेन में आमतौर पर शिमला की तरफ जाने वाले विदेशी सैलानी ही सफर करते हैं। ट्रेन जैसे ही परवाणु के पास पहुंची अचानक अनियंत्रित होकर पटरी से उतर गई। इस घटना में ट्रेन में सवार दो विदेशी सैलानियों समेत तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत होने का समाचार है। घटना में बीस के करीब यात्री घायल हुए हैं। ट्रेन में 36 ब्रिटिश टूरिस्ट सहित कुल 41 लोग सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे ने शिमला से इस रूट पर चलने वाली गाडिय़ों को शिमला में ही रोक दिया।