नई खिचड़ी: एनडी तिवारी के बेटे शेखर ने की सोनिया से मुलाकात

rohit  tiwari
लखनऊ। यूपी और उत्तराखंड के सीएम रह चुके वयोवृद्ध नेता नारायण दत्त तिवारी के पुत्र शेखर तिवारी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की है। शेखर ने कहा कि श्रीमती गांधी ने आर्शीवाद दिया है। मालूम होकि शेखर तिवारी को यूपी की सपा सरकार ने परिवहन विभाग का सलाहकार बनाया है और नारायण दत्त तिवारी और मुलायम सिंह में काफी नजदीकियां भी हैं। मुलायम श्री तिवारी को पार्टी का ब्राह्मïण चेहरा भी मानते हैं भले ही वह सपा में नहीं हैं फिर भी जिस प्रकार की नजदीकी है उससे सरकार का ठप्पा नारायण दत्त तिवारी पर लगा है। शेखर का इस तरह से सोनिया गांधी से मिलना राजनीतिक पंडितों को समझ नहीं आ रहा है। शेखर अपने राजनीतिक कैरियर के लिए काफी समय से हाथ पैर मार रहे हैं और वह युवा भी हैं ऐसे में समझा जा रहा है कि वह राहुल की युवा टीम में भी जगह बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। शेखर ने सोनिया गांधी से मुलाकात में पुरानी यादों को साझा किया और उसके बारे में सोनिया गांधी को बताया। शेखर की इस मुलाकात पर उज्जवला शर्मा और नारायण दत्त तिवारी दोनों ने ही प्रसन्नता भी जाहिर की है।