मोदी के जन्मदिन पर 65 मीटर बधाई संदेश भेज कर मांगा एम्स

mahoba 2
महोबा। बुंदेलखण्ड में एम्स की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे बुन्देली समाज ने पीएम नरेन्द्र मोदी को उनके 65वें जन्मदिन पर पैंसठ मीटर लम्बा बधाई संदेश भेजा है। 17 सितम्बर को पीएम मोदी का जन्मदिन है। महोबा के स्कूली बच्चों ने बधाई संदेश के साथ ही मोदी से एम्स के रूप में रिटर्न गिफ्ट भी मांगा है।
बुन्देली समाज के संयोजक तारा पाटकर ने बताया कि एम्स के लिए संस्था द्वारा कई अभियान चलाये जा रहे है। जिसमें प्रमुख रूप से पोस्ट कार्ड अभियान शामिल था। पाटकर ने बताया कि पोस्ट कार्ड अभियान के तहत मोदी जी को हजारों पोस्टकार्ड भेज कर एम्स की मांग की गई है। पाटकर ने कहा कि बुंदेलखण्ड में चिकित्सा व्यवस्था के नाम पर यहां पर सिर्फ बद्तर हालत में गिने चुने सरकारी अस्पताल है और अक्सर इलाज न मिलने के कारण लोगों की मौत हो जाती है। पाटकर ने बताया कि एम्स के लिए जनजागरण अभियान के तहत रमजान में मुसलमानों के साथ हिन्दुओं ने भी रोजा रखा था, और मांग की थी कि बुंदेलखण्ड में एम्स बनाया जाय। पाटकर ने बताया कि जबतक एम्स की स्थापना नहीं हो जाती बुंदेली समाज निरंतर इसकी लड़ाई जारी रखेगा।