जमानत पर रिहा किये गये हार्दिक

hardik
अहमदाबाद। गुजरात में पटेल समुदाय के नेता हार्दिक पटेल को जमानत मिल गई है। सूरत पुलिस ने उन्हें भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत गिरफ्तार किया था। बिना अनुमति विरोध प्रदर्शन करने के लिए यह गिरफ्तार की गई थी। शनिवार को ही गुजरात पुलिस ने हार्दिक पटेल को नवसारी में उनके 15 सहयोगियों के साथ हिरासत में ले लिया था। वे यहां एक रैली निकालने वाले थे। उन्हें हिरासत में लिए जाने के बाद से पूरे राज्य में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं थीं। पटेल अपने समुदाय के लिए शिक्षण संस्थानों और सरकारी नौकरियों में आरक्षण की मांग कर रहे हैं। हार्दिक ने 25 अगस्त को अहमदाबाद में एक विशाल रैली की थी रैली में हिंसा होने के बाद पुलिस ने उन्हें कुछ समय के लिए हिरासत में भी लिया था।