लखनऊ से वाराणसी तक फर्राटा भरेंगे वाहन: गडकरी

Nitin-Gadkari
लखनऊ। यूपी की राजधानी में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि नौकरशाही के नजरिये को सकारात्मक करने की जरूरत है। सिस्टम में समस्या है, इसे सुधारने की जरूरत है। मौजूदा केंद्र सरकार इसे सुधार कर रहेगी। केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि टोल टैक्स खत्म नहीं होगा। उन्होनें कहा कि टोल टैक्स कम या ज्यादा हो सकता है, पर यह खत्म नहीं होगा। लोगों को अच्छी सेवा के लिए कुछ पैसा तो खर्च करना ही होगा। उन्होंने कहा, देश के विभिन्न क्षेत्रों के लिए उनके विभाग से 101 परियोजनाएं तैयार हैं। इसके लिए पैसे की भी कोई समस्या नहीं है। किसानों को उचित पैसा देकर सड़कों के लिए जमीनों का अधिग्रहण किया जा रहा है।
गडकरी ने कहा, केंद्र सरकार एक्सप्रेस वे पर काम कर रही है। इसके लिए दिल्ली और मेरठ तथा दिल्ली और हरियाणा के बीच काम किया जा रहा है। दिल्ली से कटरा और बेंगलुरू से चेन्नई के बीच भी हम काम कर रहे हैं, ताकि आने वाले समय में इस पर 160 किमी की स्पीड से हम जा सकें। केंद्रीय मंत्री ने लखनऊ-वाराणसी एक्सप्रेस वे को सुधारने का आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी कहा, बरेली से सीतापुर और दिल्ली-सहारनपुर के अलावा दिल्ली-देहरादून मार्ग की हालत भी सुधारी जाएगी।