प्यासे तेंदुए की पतीले में फंसी गर्दन

tendua 2राजसमंद। राजस्थान के राजसमंद जिले में एक अजीबो गरीब घटना उस समय घट गयी जब पानी की तलाश में जंगल से निकलकर गांव में आये तेंदुए की गर्दन एक स्टील के पतीले में फंस गयी। पतीले में फंसी गर्दन को निकालने के प्रयास में तेंदुआ पूरे गांव में भटकता रहा। गांव वाले पहले तो तेंदुए को देखकर इधर उधर भागने लगे, मगर जब गर्दन फंसी देखी पूरा गांव उमड़ आया। मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान में राजसमंद जिले के सारतुल खेडा गांव में बुधवार को पानी की तलाश में आए एक तेंदुए का मुंह स्टील के घड़े में फंस जाने से हड़कम्प मच गया। सूत्रों के अनुसार जंगल से पानी की तलाश में गांव में आए इस तेंदुए ने पानी पीने के लिए जैसे ही स्टील के घड़े में मुंह डाला यह उसके सिर में फंस गया। तेंदुआ इस घड़े को लेकर गांव में इधर-उधर भागा दौड़ी करने लगा जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई और उन्होंने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग के कर्मचारियों ने गांव में पहुंच कर तेंदुए को काबू में किया और बाद में उदयपुर से वन विभाग के शूटर सतनामसिंह को बुलाकर तेंदुए को बेहाश करने के बाद बड़ी मुश्किल से उसका सिर घड़े से बाहर निकाला गया। वन विभाग की टीम बाद में इस तेंदुए को अपने साथ लेकर उदयपुर रवाना हो गई।