सपाई कर रहे आचार संहिता का उल्लंघन: भाजपा

bjpलखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने सत्तारूढ़ दल समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाया है कि सपा के बार-बार नकारने की बावजूद उसके कार्यालयों से पंचायत चुनावों के लिये प्रत्याशी अपना नामांकन जुलुस निकाल रहे हैं। पार्टी प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि सड़कों पर खुलेआम असलहों का प्रदर्शन करते सपा नेता और मंत्री, विधायक धन बल का दुरूपयोग कर पंचायत चुनावों में अपनी विजय का मार्ग प्रशस्त करने में जुटे है। जहां पुलिस प्रशासन के अधिकारी आचार संहिता का उल्लंघन करने से सपाईयों को रोक रहे वहां उनके साथ बदसलूकी हो रही है।
पार्टी प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी द्वारा बार-बार पंचायत रहने के दावों के बावजूद जिलो-जिलो में आचार संहिता के उल्लंघन करने का काम सबसे ज्यादा सपा से जुड़े कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है। सरकार के मंत्री-विधायक बड़े-बडे काफिले और लाव-लश्कर के साथ दौरा कर मतदाताओं को प्रभावित करने में जुटे है। उन्होंने देवरिया के पथरदेवा ब्लाक में सपा नेता द्वारा थानाध्यक्ष के साथ की गई हाथापाई की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि सपा-नेता नामाकंन के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए भारी लाव-लश्कर के साथ नामांकन कक्ष में पहुंचे तो पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने आचार संहिता के उल्लंघन का हवाला देते हुए ऐतराज जताया। इस पर सपा नेता भड़क गये और उन्होंने पुलिसकर्मियों से ही हाथापाई करने में भी खौफ नहीं खाया।