दस वर्षो से चल रहे मुकदमों 481 क्रिमिनल दण्डित

courtलखनऊ। (विसं.) प्रदेश के पुलिस अभियोजन विभाग की सख्ती के चलते राज्य में पिछले एक सप्ताह में विभिन्न मामलों में दस वर्ष से चल रहे मुकदमों की प्रभावी पैरवी करके 481 अपराधियों को दण्डित कराया गया। जबकि दस साल से अधिक के 60 मामलों में 122 अपराधियों को सजा दिलाई गई। जबकि 74 कुख्यात अपराधियों समेत 2580 अपराधियों की जमानत निरस्त कराई गई। पुलिस महानिदेशक अभियोजन डॉ. सूर्य प्रकाश की अध्यक्षता में लखनऊ के योजना भवन के सभागार में प्रदेश के समस्त जिलों के प्रभारी अधिकारियों के साथ सक्रिय अपराधियों के चिन्हित आपराधिक वादों में शीघ्र अभियोजन के संबंध में वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से की गई समीक्षा बैठक में यह आंकड़े सामने आए। उल्लेखनीय है कि अभियोजन विभाग द्वारा पिछले दो माह से प्रदेश स्तर पर अपराधियों को सजा दिलाओ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में राज्य की अलग-अलग अदालतों में 10 वर्ष से कम के 375 मामलों में 481 अपराधियों को सजा सुनाई गई जबकि 10 वर्ष या उससे अधिक 60 मामलों में 122 अपराधियों को दण्डित कराया गया । वहीं 2580 अभियुक्तों की जमानत निरस्त कराई गई। इनमें से 74 कुख्यात अपराधियों की जमानत निरस्त हुई । विभाग के प्रवक्ता के अनुसार इस सप्ताह सबसे ज्यादा सजा दिलाने के मामले में इलाहाबाद, कानपुर देहात व आजमगढ़ जनपद आगे रहे। समीक्षा के दौरान ही सहारनपुर के थाना जानकीपुरी में अपराधी दीपक चौहान ने लूट करने के उद्देश्य से एक व्यक्ति के ऊपर तेजाब फेंक कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था जिसमें अदालत ने दीपक चौहान को 10 वर्ष की सजा सुनाई । समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस महानिदेशक अभियोजन ने सभी अधिकारियों से अपने-अपने जनपदों में टीम भावना से कार्य करने, सक्रिय अपराधियों को सजा दिलाने, गंभीर अपराधों के सक्रिय अपराधियों की जमानत न होने देने तथा यदि जमानत स्वीकृत हो गयी हो तो उसे निस्त कराने का भरसक प्रयास करने की अपेक्षा की गई।