बीसीसीआई ने ओडिशा क्रिकेट संघ से मांगी रिपोर्ट

bcci

खेल डेस्क। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कटक में दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दर्शकों के उत्पात के कारण व्यवधान पडऩे की घटना से खफा भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को ओडिशा क्रिकेट संघ से रिपोर्ट मांगी और उससे पूछा कि दर्शकों को स्टेडियम के अंदर बोतलें ले जाने की अनुमति क्यों दी गयी। दूसरे टी20 के दौरान दर्शकों ने भारत के खराब प्रदर्शन के बाद मैदान पर बोतलें फेंकनी शुरु कर दी थी जिससे कम से कम दो बार खेल रोकना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका ने यह मैच छह विकेट से जीता। यह मैच उस स्टैंड से दर्शकों को हटाने के बाद ही पूरा हो पाया जहां से बोतलें फेंकी गयी थी। बोर्ड ने बयान में कहा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच अक्टूबर को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गये दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान दर्शकों के गलत व्यवहार को लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर ने ओडिशा क्रिकेट संघ के सचिव आशीर्वाद बेहडा से इस घटना पर दो दिन के अंदर रिपोर्ट सौंपने के लिये कहा है। मैच की दूसरी पारी के दौरान बाराबती स्टेडियम में दर्शकों ने मैदान पर प्लास्टिक की बोतलें फेंककर मैच में व्यवधान डाला।