भाजपा का आरोप: सपा ने यूपी में लुटवाये बूथ

bjp-logoलखनऊ। शुक्रवार को पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पंचायत चुनाव के प्रभारी शिव प्रताप शुक्ला ने आरोप लगाया कि प्रदेश में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के दौरान राज्य में सत्तारूढ़ दल समाजवादी पार्टी के मंत्री, विधायकों, नेताओं की शह पर मतदान को प्रभावित करने के लिये जगह-जगह पर हिंसा, मतपत्रों को लूटने एंव बूथ कैपचरिंग की घटनाएं हुई। मतदान के दौरान चुनाव आयोग के दावो को धता बताते हुए सपाई जगह-जगह पर ताण्डव करते रहे और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मूकदर्शक बने रहे। शुक्ल ने चुनाव आयोग से मांग की है कि पूरे प्रदेश में जहां-जहां पर भी बूथ कैपचरिंग व मतपत्रों को लूटने का शिकायते है वहां फिर से मतदान कराया जाये। शुक्ल ने राजधानी लखनऊ के वार्ड नं0-1 में हुई बूथ कैपचरिंग कासगंज जिले के वार्ड न.-18 के बूथ न.-122, 123, 124, 125 पर हुई मतपत्रों की लूट व बूथ कैपचरिंग एटा जिले बूथ कैपचरिंग के अलावा मैनपुरी, फर्रूखाबाद, सीतापुर सहित प्रदेश के कई अन्य जिलों में हुई हिंसक वारदातों का जिक्र करते हुए कहा कि प्रत्यक्ष रूप से खुद को पंचायत चुनावों से अलग बता रही, समाजवादी पार्टी के मंत्री-विधायकों व नेताओ ने राज्य की सत्ता का लाभ उठाते हुए अपने द्वारा समर्थित सपाई उम्मीदवारों की विजय सुनिश्चित करने के लिये प्रशासननिक मशीनरी का जमकर दुरूपयोग किया।