एटीएम पर वायरस का अटैक: नोट उगल रही हैं मशीनें

ATM-now-passing-50मुंबई। भारतीय दुनिया की सबसे बड़ी एटीएम बनाने वाली कम्पनी एनसीआर कार्प ने एटीएम वायरस के बारे में चेतावनी दी है। एटीएम में इस वायरस के आते ही मशीन मेंटेनेंस मोड मे आ जाती है और इसके बाद एटीएम से नोट निकलने शुरू हो जाते हैं। कंपनी एनसीआर कार्प का दावा है कि रूस का एक लड़का वाइरस के जरिये एटीएम को हैक कर लेता है। ये तकरीबन पूरी दुनिया के देशों के एटीएम को अपना शिकार बना चुका है। इस तरह की घटनाओं ने अमेरिका के कुछ हिस्सों में अमेरिकी प्रशासन की नींद उड़ा दी थी।
यह शक जताया जा रहा है कि एटीएम को हैक करने वाले इस वायरस का इस्तेमाल भारत जैसे देशों में भी हो सकता है क्योंकि एटीएम का प्रयोग भारत में अच्छी-खासी तादाद में होता है जिस वजह से इस गैंग की नजरे भारत के एटीएम पर है। एटीएम को हैक करने वाले इस वायरस को मशीन में अपडेट करने के लिए पहले पैनल के पीछे ड्राइव लगाया जाता है। इसके बाद ड्राइव यह वायरस मशीन में प्रवेश कर जाता है और वायरस अपना काम करना शुरू कर देता है। वायरस के मशीन आते ही एटीएम मशीन ऑटोमेटिक मैंटेनेंस मोड में आकर पैसे निकालने लगती है। एनसीआर इंडिया के प्रबंधन निदेशक नवरोज दस्तूर ने बताया कि हमें कंपनी से ऐसे निर्देश मिले हैं जो इस बात के सबूत है कि कुछ तो गड़बड़ है हमने सभी बैंको को इस और अलर्ट कर दिया है। हमने वाइट लिस्टिंग का उपयोग करने के निर्देश हर तरफ जारी कर दिए हैं।