ट्विटर पर भिड़ गये राजदीप और अनुपम खेर

anupam and rajdeepनई दिल्ली। राजदीप सरदेसाई और बॉलीवुड स्टार अनुपम खेर ट्विटर पर भिड़ गए। इस भिड़ंत के बाद राजदीप सरदेसाई ने कम ट्विट करने का वादा किया है। दोनों के बीच भिड़ंत राजदीप के शिवसेना के कथित पाखंड को लेकर किए गए कमेंट के बाद हुई। राजदीप के कमेंट के जवाब में अनुपम खेर ने कश्मीरी पंडितों की दशा को लेकर सरदेसाई की देशभक्ति पर सवाल खड़े कर दिए। ट्विट पर हुई भिड़ंत के बाद दोनों ने गुड बाय कहा और टीवी पर प्राइम टाइम में बहस करने की चुनौती दी। इसके बाद लोगों का ध्यान राजदीप के रात में आने वाले टीवी शो पर टिक गया। शो में अनुपम खेर से शिवसेना की ओर से सुधीन्द्र कुलकर्णी पर किए गए हमले और लेखकों के साहित्य अकादमी पुरस्कार लौटाने पर फिल्मी हस्तियों की चुप्पी को लेकर सवाल पूछे गए। जब राजदीप ने अनुपम खेर से सवाल किया कि वह मीडिया को कैसे टारगेट कर सकते हैं वह तो मैसेंजर है तो खेर ने तुरंत कड़े शब्दों में राजदीप को जवाब दिया। अनुपम खेर ने कहा, आप मुद्दों को टारगेट करने के लेकर बहुत सलेक्टिव हैं। आपको सरकार से दिक्कत है। आपको मोदी से दिक्कत है। मैं इसे देख सकता हूं। मैं इसे महसूस भी कर सकता हूं। हम ट्विटर पर लंबे समय से हैं। इसके बाद फिर खेर और राजदीप की वार्ता ट्विटर पर आ गई। राजदीप ने अनुपम खेर के बारे में किए गए एक ट्विट को डिलीट कर दिया। जब खेर ने उसे हाईलाइट किया तो राजदीप ने माफी मांग ली। राजदीप ने कहा,मैंने ट्विट डिलीट कर दिया है क्योंकि मैं महसूस करता हूं कि वह काफी व्यक्तिगत और गरिमा के खिलाफ था। इस एपिसोड के बाद राजदीप ने कम ट्विट करने का वादा किया। गौरतलब है कि पूर्व में भी पत्रकार और फिल्मी हस्तियां ट्विटर पर किए जाने वाले गंदे ट्विट को लेकर अपना गुस्सा जाहिर कर चुके हैं।