बरेली से उत्तराखण्ड का रास्ता और होगा सुगम

cm newलखनऊ। बरेली से उत्तराखण्ड जाने का रास्ता अब और सुगम हो जायेगा। यूपी के सीएम अखिलेश यादव रविवार को बरेली से बहेड़ी 4-लेन नवनिर्मित मार्ग का लोकार्पण करेंगे। राज्य राजमार्ग संख्या- 37 बरेली से होते हुए हल्द्वानी, अल्मोड़ा के आगे बागेश्वर तक जाता है, जिसकी शुरूआत का 54 किलोमीटर का हिस्सा उत्तर प्रदेश में पड़ता है। लगभग ढाई वर्ष पहले उत्तर प्रदेश में पडऩे वाला 54 किलोमीटर का भाग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त था। बरेली से बहेड़ी (उत्तराखण्ड) सीमा तक आने में लगभग ढाई घंटे का समय लगता था। भारी वाहनों के लिए यह मार्ग उपयुक्त नहीं था। भोजीपुरा कस्बे में मार्ग सकरा होने के कारण प्रतिदिन जाम की समस्या खड़ी होती थी।
राज्य सरकार ने इस मार्ग को प्राथमिकता देते हुए 540.02 करोड़ रुपए की लागत से सार्वजनिक-निजी-सहभागिता के आधार पर इसे निर्धारित समय में तैयार कराया है। 4-लेन विद पेव्ड शोल्डर के चैड़ीकरण एवं घनी आबादी वाले क्षेत्र भोजीपुरा में फ्लाई ओवर बन जाने के कारण बरेली से बहेड़ी की दूरी 45 मिनट से 1 घंटे के अन्दर पूरी हो जायेगी। इसके अलावा इस मार्ग पर 9 लघु सेतुओं, 56 पुलियों, 1 टोल प्लाजा तथा 1 ट्रक ले-बाई का निर्माण किया गया है। उत्तराखण्ड के कुमायूं क्षेत्र में स्थित नैनीताल, रानीखेत, भीमताल, मुकतेश्वर आदि पर्यटन स्थलों तक पहुंचने के लिए जनसामान्य द्वारा इस मार्ग का उपयोग किया जाता है।