विकास को बढ़ावा देना है सपा सरकार का एजेंडा: राजेन्द्र चौधरी

leader-rajendra-chaudhry
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की प्राथमिकता सत्ता सम्हालने के पहले दिन से ही विकास को बढ़ावा देने की रही है। इसके लिए उन्होने अवस्थापना सुविधाओं के विस्तार पर जोर दिया है क्योंकि निवेशकों को तभी अनुकूल माहौल मिल सकता है। उद्यमियों को इसलिए कई रियायतें भी दी गई। प्रदेश में मेगा नीति के फलस्वरूप लगभग दस हजार करोड़ रूपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए है। इनमें देश के प्रतिष्ठित औद्योगिक घरानों के प्रस्ताव सम्मिलित है।
निवेश मित्र योजना के अंतर्गत अब प्रदेश में सभी लघु, मध्यम एवं वृहद उद्योगों को लगाने के लिए उद्यमियों को आनलाइन ही आवेदन स्वीकृत करना होता है, जिससे मानव हस्तक्षेप में कमी हो और उद्यम स्थापना के लिए आवश्यक स्वीकृतियां एवं आपत्तियां आदि समयबद्ध रूप से उपलब्ध हो जाएं। समाजवादी सरकार बड़े आकार के निवेश प्रस्तावों के लिए अपनी सिंगल विंडो मंजूर प्रणाली को दुरूस्त करने भी जा रही है। समाजवादी सरकार में 300 किलोमीटर लम्बी 15 हजार करोड़ रूपए की अनुमानित लागत वाली आगरा एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इस एक्सप्रेस वे के माध्यम से लखनऊ एवं आगरा के मध्य की दूरी 03 से 4 घंटे में पूरी हो जाएगी। इसके किनारे मंडी स्थलों सहित 2 टाउनशिप विकसित किए जाएगें।