एमएलए राशिद पर पोती कालिख, मचा बवाल

mla rashid 19 oct

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के निर्दलीय विधायक शेख अब्दुल राशिद के चेहरे पर पेंट, स्याही और मोबिल आयल पोत दिया गया। कालिख पोते जाने के बाद एमएलए राशिद ने कहा कि ये गांधी का देश नहीं बल्कि मोदी का है।
घटनाक्रम के अनुसार इंजीनियर राशिद के नाम से लोकप्रिय विधायक प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में उन दो ट्रक चालकों के रिश्तेदारों के साथ संवाददाता सम्मेलन कर रहे थे जिन पर नौ अक्टूबर को जम्मू के उधमपुर में भीड़ ने हमला किया था। पीडि़तों में शामिल 19 वर्षीय जाहिद की कल सुबह सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई। राशिद ने जैसे ही अपना संवाददाता सम्मेलन खत्म किया, उन्हें प्रेस क्लब के द्वार पर कुछ टीवी पत्रकारों ने एक-एक कर साक्षात्कार करने के लिए घेर लिया, तभी कुछ कार्यकर्ता गौ माता का अपमान, नहीं सहेगा हिन्दुस्तान का नारा लगाते हुए उन पर झपट पड़े और उनके चेहरे पर काला रंग, मोबील आयल तथा नीली स्याही पोत दी। कुछ टीवी पत्रकारों और पुलिसकर्मियों के चेहरों और कपड़ों पर भी रंग लग गए, जब वे विधायक को भीड़ से बचाने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया और उन्हें संसद मार्ग थाना ले जाया गया जबकि राशिद को अतिरिक्त सुरक्षा बल के पहुंचने तक प्रेस क्लब में शरण लेनी पड़ी।