सोनिया के दामाद वाड्रा को हरियाणा सरकार ने भेजा नोटिस

robert-badraचंडीगढ़। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा को कर दाखिल करने में हुई गड़बड़ी के लिए नोटिस मिला है। हरियाणा आबकारी एवं कराधान विभाग ने की कम्पनी स्काईलाईट हास्पिटेलिटीज सहित अनेक कम्पनियों को टैक्स रिटर्न में अनियमितताओं को लेकर नोटिस जारी किए हैं। वाड्रा की कम्पनी को जारी नोटिस में उसके और डीएलएफ के बीच हुए भूमि सौदे तथा इस सम्बंध में हासिल किए गए कामशियल प्रोजैक्ट लाईसेंस का ब्यौरा तथा इसमें टैक्स अदायगी की जानकारी मांगी गई है। हालांकि विभाग ने ऐसे नोटिस अनेक अन्य कम्पनियों को भी जारी किए हैं। स्काईलाईट हॉस्पिटेलिटीज ने गुडग़ांव के शिकोहपुर गांव में एक प्रापर्टी डीलर से जमीन खरीद कर कामशियल बिल्डिंग प्रोजेक्ट लाईसेंस हासिल किया था। बाद में इस कम्पनी ने यह जमीन और लाईसेंस डीएलएफ को 58 करोड़ रुपए में बेच दिया था। नोटिस में कहा गया है कि भूमि डील बिक्री गुड्स के तहत कवर होती है तथा ऐसे में इस डील के तहत टैक्स अदा किया गया या नहीं।
एजेंसियां