ताऊ के बर्थ डे पर ताकत दिखायेगी इंडियन नेशनल लोकदल

nld 20octपंचकूला। इंडियन नेशनल लोकदल के रोहतक में 1 नवंबर को मनाए जाने वाले सम्मान दिवस की तैयारियों पंचकूला जिला में पूरे जोरों पर है, जिसकों लेकर रैली के जिला प्रभारी व पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी ने मोरनी, कोना, चरनियां में दो बैठकें कर दून क्षेत्र के गांवों की मीटिंग कर रैली का न्यौता दिया, वहीं रायतन क्षेत्र व रायपुररानी, बरवाला, मोरनी, पंचकूला शहर की मीटिंग लेकर ताऊ देवीलाल के जन्मदिवस के मौके पर 1 नवंबर को रोहतक में होने वाली रैली की तैयारियों पर रणनीति बनाई और रैली में पंचकूला जिला से ज्यादा से ज्यादा लोगों के रैली में पहुंचने का न्यौता दिया। बैठकों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक व जिलाध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने कहा कि रैली को तैयारियों को लेकर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा 24 अक्तुबर को शाम 4 बजे पंचकूला अग्रवाल भवन में जिलाभर के कार्यकत्र्ताओं की मीटिंग लेगें। चौधरी ने कहा कि आज प्रदेश सरकार की कारगुजारियों ने जहां उसके अपने दुखी है, वहीं आज प्रदेश की जनता की परेशानियों थमने का नाम नही ले रही है। पूर्व विधायक ने भाजपा सरकार के एक साल पर कई सवाल खड़े करते हुए कहा कि सरकार एक साल की हो गई है, लेकिन आज तक अपने किए एक भी वायदे को पूरा नही कर पाई है, प्रदेश बुरे दौर से गुजर रहा है। दालों के दाम रिकार्ड तोड़ रहे है, लेकिन सरकार लोगों को राहत देने के लिए कोई भी ठोस कदम नही उठा पा रही है। इस अवसर पर इनैलो के पंचकूला जिला पदाधिकारी, कार्यकत्र्ता, नेता व समर्थकों ने रैली को लेकर हुई बैठकों में हिस्सा लिया और चौधरी के विचार सुनें।