पेंशन योजना पर सरकार की सफाई

up govt

लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि अपनी उपलब्धियों और हुनर की बदौलत प्रदेश का नाम रौशन करने वाली प्रतिभाओं के सम्मान व गरिमा को बनाए रखने के मकसद से राज्य सरकार ने यश भारती पुरस्कार तथा पद्म सम्मान से अलंकृत महानुभाव को 50 हजार रुपए की मासिक पेंशन देने का फैसला लिया है। पेंशन योजना का लाभ जरूरतमन्द पात्र व्यक्तियों को ही प्रदान किया जाएगा। सीएम ने कहा कि समाजवादी सरकार ने हमेशा प्रतिभा और योग्यता का सम्मान किया है। मीडिया अथवा अन्य स्रोतों के जरिये पूर्व में ऐसे मामले संज्ञान में आए कि कतिपय सम्मानित व्यक्ति आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे हैं। ऐसे जरूरतमन्द लोगों की आर्थिक मदद करने के लिए ही यह पेंशन योजना संचालित होगी। यह पेंशन स्वत: नहीं प्रदान की जाएगी। पेंशन प्राप्त करने के इच्छुक व्यक्ति को निर्धारित प्रक्रिया के तहत आवेदन करना होगा, जिसके बाद उसे पेंशन प्रदान की जाएगी।