विराट ने खेली उम्दा पारी: भारत ने दिया 300 का लक्ष्य

india and south africaखेल डेस्क। दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच एकदिवसीय सीरीज में भारत ने पहली पारी में सात विकेट के नुकसान पर 299 रन बनाए हैं। अब दक्षिण अफ्ऱीका के सामने 300 रनों का लक्ष्य है। भारत के स्कोर में सबसे बड़ी भूमिका रही विराट कोहली की जिन्होंने शानदार 138 रन बनाए। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा पाँचवें ओवर में ही क्रिस मोरिस की गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हो गए. आठवें ओवर में धवन भी 7 के स्कोर पर चलते बने। इसके बाद अंजिक्य रहाणे और वीराट कोहली ने मोर्चा संभाला। रहाणे ने कुछ बेहतरीन शॉट खेले और टीम को 139 के स्कोर तक ले गए। 27वें ओवर में वे डेल स्टेन की गेंद का शिकार हुए और 45 के स्कोर पर आउट हो गए. लेकिन कोहली का आक्रामक रुख जारी रहा। उन्होंने 112 गेंदों में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से शतक ठोका।