बीजेपी की सपा को सलाह: भाषणबाजी नहीं अपराधियों पर करें कार्रवाई

bjpलखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने आज कहा कि पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर यदि प्रदेश के मुखिया ने एटा, फर्रूखाबाद, बिजनौर, आदि अनेक जनपदों में पुलिस अधिकारियों को अपमानित करने वाले समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रहने के लिए कोई कड़ा सन्देश देते तो उनका सन्देश पुलिस फोर्स के मनोबल को बढाने में कारगर होता।
प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री यदि प्रदेश में अपराधों पर नियंत्रण करना चाहते है तो उन्हें ईमानदार व कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारियों को फील्ड में तैनात कर कार्य करने की स्वतंत्रता देनी होगी, उन्होंने कहा कि अपराधियों को संरक्षण देने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के बिना अपराध पर नियतंत्रण असम्भव है।प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि कर्तव्यनिष्ठ ईमानदार पुलिस अधिकारियों की फील्ड में तैनाती तथा निष्पक्ष ढग़ से कार्य करने की खुली छूट के बिना अपराध पर नियन्त्रण और अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही केवल भाषण तक में ही सम्भव है। उन्होंने कहा कि शासन-सत्ता की दृढ़ इच्छा शक्ति से अपराध व अपराधियों पर नियन्त्रण सम्भव है।