देश भर में 50 हजार टन दाल जब्त

daalनई दिल्ली। केंद्रीय खाद्य मंत्रालय ने जमाखोरों से अब तक 50,000 टन दाल जब्त किया है। मंत्रालय ने यह दावा किया है कि इस छापेमारी से दाल की थोक कीमतों में 200 रुपये प्रति क्विंटल तक की कमी आएगी।
गौरतलब है कि खुले बाजार में तुअर दाल की खुदरा कीमत 200 रुपये प्रति किलो से भी अधिक है। केंद्रीय खाद्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में दाल की खुदरा कीमतें भी कमी आई है। वहीं, उपभोक्ता मंत्रालय ने बताया कि आज चार राज्यों में जमाखोरों से 15,000 टन दाल जब्त किया गया। मंत्रालय के अनुसार देशभर में कुल 3149 छापेमारी की गयी जिसमें 50 हजार 656 टन दाल जब्त की गयी है।