19 प्रत्याशियों के नाम घोषित: केवल तीन महिलाओं को टिकट

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। वोटिंग के समय आधी आबादी का दम भरने वाली तथा महिलाओं की वोटिंग पर सत्ता का सेहरा बांधने वाली लगभग सभी पार्टियों ने टिकट के बंटवारे के समय महिला प्रत्याशी के आवेदनों को दरकिनार कर दिया। लगभग सभी पार्टियों की महिला प्रत्याशियों द्वारा बड़ी उम्मीद के साथ इस बात की आशा की जा रही थी कि महिलाओं को और विशेषकर नए चेहरों को इस विधानसभा चुनाव में अवसर दिया जाएगा । परंतु महिला प्रत्याशियों को टिकट देने में हर पार्टी ने कंजूसी दिखाई। कांग्रेस भाजपा सपा रालोद आम आदमी पार्टी तथा बसपा ने कुल मिलाकर अब तक 19 प्रत्याशियोंके नामों की घोषणा विभिन्न पार्टियों द्वारा की गई है। इनमें से महिला उम्मीदवारों की संख्या केवल 3 है। भाजपा द्वारा शनिवार को अपनी पहली सूचीजारी कर दी गई जिसमें केवल एक प्रत्याशी एवं सीटिंग विधायक मंजू शिवाच को स्थान मिला है। वह मोदीनगर से विधायक है तथा पार्टी द्वारा द्वारा उन्हें उम्मीदवार के रूप में उतारा गया है । इसके अतिरिक्त भारतीय जनता पार्टी द्वारा किसी अन्य महिला प्रत्याशी को टिकट नहीं दिया गया है । कांग्रेस द्वारा 40त्न टिकट महिलाओं को देने का दावा किया गया है। परंतु अब तक घोषित प्रत्याशियों में से एक भी महिला प्रत्याशी का नाम पार्टी द्वारा घोषित नहीं किया गया है । इसी प्रकार सपा रालोद गठबंधन द्वारा 4 प्रत्याशियों के नाम जनपद में घोषित किए गए हैं जिनमें से एक भी महिला प्रत्याशी नहीं है। अलबत्ता बसपा द्वारा मोदीनगर सीट से भाजपा की टक्कर में डॉक्टर पूनम गर्ग को टिकट दिया गया है। आम आदमी पार्टी द्वारा डॉक्टर छवि यादव को साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार घोषित किया गया है। अब विभिन्न पार्टियों द्वारा 6 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा किया जाना बाकी है। कांग्रेस द्वारा साहिबाबाद विधानसभा सीट के लिए महिला प्रत्याशी के उतारे जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है।